बिना मान्यता चल रहे 89 स्कूल करवाए जाएंगे बंद

मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से उनके जिलों में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद अब इन स्कूलों को बंद कराने और एमआईएस पोर्टल से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध स्कूलों की सूची तैयार कर मुख्यालय भेजने को कहा है। एक अप्रैल से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र के बाद से स्कूल संचालक बच्चों का अपने स्कूल में दाखिला करने की जद्दोजहद में जुटे हैं।


शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि मान्यता संबंधी शर्तें पूरी किए बिना बच्चों का दाखिला करना हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमावली 2003 के अनुसार अपराध माना जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं बिना मान्यता के यदि कोई स्कूल दाखिला करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सबसे अधिक राई में बिना मान्यता के 33 स्कूल
जिले में बिना मान्यता के 89 स्कूल चल रहे हैं। इनमें सबसे अधिक बिना मान्यता के 33 स्कूल राई खंड में हैं। इसके बाद सोनीपत में 29, गोहाना में 13, गन्नौर में 06, खरखौदा में 05, मुंडलाना में 02 और कथूरा में 1 स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है।

Source : https://www.amarujala.com/



TAGS:
education, sonipat news , sonepat, hindi news
Comments
Leave a comment
/home/sonepatn/sonipatnews.in/single-post.php on line 264
">