तीन साल बाद जिला अस्पताल में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा, अभी दो माह करना होगा इंतजार

सोनीपत। जिला नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं व मरीजों के लिए तीन साल बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने जा रही है। हालांकि अभी इसके लिए दो माह और इंतजार करना होगा। सुविधा मिलने के बाद मरीजों को बाहर निजी केंद्रों पर जाकर जेब ढीली करने से राहत मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिलने के बाद अस्पताल की गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. ज्योत्सना को प्रशिक्षण के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है।

जिला नागरिक अस्पताल में करीब तीन साल से अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। सितंबर, 2021 में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रीटा गोयल का रोहतक तबादला हो गया था। इसके बाद अभी तक कोई दूसरे रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हो सकी थी। अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कुछ समय तक ताला लटका रहा, लेकिन बाद में वहां एक्स-रे की सुविधा शुरू कर दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड मशीन को एक पेटी में सीलबंद करवा रख दिया था। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सेवा शुरू करने को मुख्यालय के पास मांग भेजी गई थी, लेकिन मुख्यालय की ओर से नए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं की गई है। जिला नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए जाते थे। तब रोजाना 80 से 100 अल्ट्रासाउंड कि जाते थे। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड निशुल्क होते थे, जबकि प्राइवेट सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए करीब एक हजार रुपये खर्च आता है।


मुख्यालय ने गायनोकॉलोजिस्ट को प्रशिक्षण दिलाने की मंजूरी मिली



जिला नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की मांग की जा रही थी। ऐसे में मुख्यालय ने गायनोकॉलोजिस्ट को अल्ट्रासाउंड करने का प्रशिक्षण दिलाने के लिए मंजूरी दी है। मंजूरी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने जिला नागरिक अस्पताल की गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. ज्योत्सना को प्रशिक्षण के लिए रिलीव करके दो माह के लिए रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) भेज दिया है। सिविल सर्जन ने उनको 5 जुलाई को रिलीव कर दिया था और 8 जुलाई से गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. ज्योत्सना के प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हो चुकी है। वह रोहतक में दो माह तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। इसके बाद जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की जा सकेगी।

Source:https://www.amarujala.com/



TAGS:
Civil Hospital , Ultra sound, Sonipat News, Hindi News
Comments
Leave a comment