अंजू बनाने लगी थी दूरी, पर संबंध रखने का दबाव बना रहा था राकेश
सोनीपत। फाजिलपुर गांव के राकेश की कत्ल की वजह नजदीकी संबंध को जारी रखने के लिए बनाया गया अनैतिक दबाव बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी दंपती ने कहा है कि राकेश पिछले काफी समय से अंजू पर संबंध जारी रखने के लिए दबाव बना रहा था। वह धमकी देता था कि अगर अंजू ने संबंध जारी नहीं रखे तो वह दोनों की नजदीकियों को जगजाहिर कर देगा। इसी से तंग आकर दंपती ने राकेश की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, अंजू ने कबूल किया है कि वह फंसने और बदनामी के डर से राकेश से दूरी बनाने लगी थी। लेकिन, राकेश उस पर दबाव बनाता था। वह कहता था कि दोनों के नजदीकी संबंधों को उजागर कर देगा। इससे अंजू डरी रहती थी। जब इस बारे में पति शंकर को पता चला तो उसने राकेश की हत्या का षड्यंत्र रच डाला। योजना के तहत अंजू ने ही राकेश को कॉल कर बुलाया। उसके बाद पति ने अचानक आकर राकेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बाद में राकेश का गला रेत दिया।
वारदात से पहले बच्चों को दिल्ली छोड़ आया था दंपती
अंजू और शंकर के तीन बच्चे हैं। इनमें 10 साल, आठ साल व छह साल के बेटे हैं। वारदात से एक दिन पहले ही अंजू और शंकर तीनों बच्चों को दिल्ली में अंजू के परिजनों के पास छोड़कर आ गए थे। बीती रात राकेश को सेक्टर-12 के पास बुलाकर वारदात को अंजाम दिया फिर दोनों पैदल ही बहालगढ़ तक गए। वहां से रात दो बजे के बाद ईको वैन से दिल्ली निकल गए।
Source: https://www.amarujala.com/
TAGS:
Sonipat News , Hindi News, Sonepat News, Crime News, Extra Marital Affairs
Comments