
Sonipat News: सोनीपत में 76.80 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप पकड़ी
एचएसएनसीबी, रोहतक की टीम के जयबीर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात वे टीम के साथ बीसवां मील के पास मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित कफ सिरप से भरा कंटेनर लावारिस हालत में केएमपी पर खड़ा है। कंटेनर सुधीर और जितेंद्र का है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर कब्जे में ले लिया। वहीं, कंटेनर में नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवा होने की आशंका के चलते एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह को मामले की जानकारी दी गई। एसीपी की मौजूदगी में कंटेनर खोला गया। इसमें प्लास्टिक के 200 बोरे बरामद हुए। वहीं, पान मसाला के पैकेट व अन्य सामान के कार्टन मिले। कंटेनर के अंदर 384 गत्ता पेटियां मिलीं। इनमें 38400 कोडीन फास्फेट कफ सिरप मिला। इनका इस्तेमाल नशे के लिए होता है। प्रत्येक गत्ता पेटी में 100 शीशी मिली। ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी मुंशी राम ने बताया बरामद दवा की सभी शीशी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं। राई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अलीपुर गोदाम से कंटेनर में लोड की थी दवा
प्रतिबंधित दवाओं को दिल्ली के अलीपुर से त्रिपुरा ले जाया जा रहा था। अलीपुर में आरोपियों ने गोदाम बना रखा है। इसकी जानकारी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लग सकेगी।
गिरोह के सदस्यों का अलग-अलग काम
एचएसएनसीबी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह में छह से सात सदस्य हैं। सभी के अलग-अलग काम हैं। एक गाड़ी की व्यवस्था करता है। दो अन्य प्रतिबंधित दवा लेकर आने के बाद दिल्ली के अलीपुर में स्टॉक करते हैं। एक सदस्य वाहन का इंतजाम कर उसे त्रिपुरा में सप्लाई करता है। वह जिस रूट से गाड़ी लेकर जाते हैं, इसकी जानकारी अन्य सदस्यों तक को नहीं देते।
एक दिन पहले पकड़ी थी 13 किलो 890 ग्राम चरस
पुलिस ने एक दिन पहले ही केजीपी पर 13 किलो 890 ग्राम चरस सहित तस्कर को गिरफ्तार किया था। आरोपी गांव भावड़ का रहने वाला बिजेंद्र था। आरोपी कार में 28 पैकेट में चरस लेकर जा रहा था।





TAGS:
Sonipat News, Hindi News,
Comments