
पार्ट टाइम जॉब और शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर 94.75 लाख रुपये ठगे
केस : एक
सेक्टर-35 निवासी रुबी ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके पास 28 अप्रैल को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेटको और मार्टिर कैपिटल मार्केट लिमिटेड के प्लेटफार्म पर ब्लॉक ट्रेडिंग के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब या आय का कोई साधन तलाश रही थी। वेबसाइट पर जाने पर पता लगा कि कंपनी प्रमुख दिव्या माथुर व उसकी सहायिका जेसिका बतौर स्टॉक विश्लेषक इसे संभाल रहे थे। उन्हें पता लगा कि स्टॉक को लेकर वह अच्छी पकड़ रखते हैं।
उन्होंने कंपनी का पता मुंबई स्थित जन्मभूमि मार्ग फोर्ट दर्शाया था। उसके बाद उन्हें एक ग्रुप से जोड़ा गया। इसकी एडमिन जेसिका थी। उन्होंने स्टॉक और आईपीओ खरीदने के नाम पर झांसे में लेकर उनसे पहले पांच लाख रुपये लगवा दिए। उसके बाद समय-समय पर उनकी राशि लगवा ली गई। 15 मई तक उनसे 81 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। उन्हें शुरुआत में 61 लाख के आईपीओ देने का झांसा दिया था। जब उन्हें ठगी का पता लगा तो साइबर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।
केस: दो
सेक्टर-8 निवासी मुकेश ने बताया कि उनके पास मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। उन्हें व्हाट्सएप पर फ्री में शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सीखने का निमंत्रण दिया। उसने अपना परिचय एक बहुउद्देशीय कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया था। बाद में उन्हें एक ग्रुप से जोड़ दिया था। फिर एक अन्य वीआईपी सर्विस ग्रुप 79 में जोड़ा गया। मोटी कमाई का झांसा देकर एक एप डाउनलोड करा दिया गया। बल्क एंजेल प्रो नाम के एप में 24 अप्रैल से निवेश करना शुरू कर दिया। उन्हें 20 फीसदी लाभ का झांसा देकर जाल में फंसाया गया। 8 मई तक उनसे 13.75 लाख रुपये का निवेश करा लिया। बाद में पता लगा कि उनके साथ ठगी की गई है।
लगातार सामने आ रहे ठगी के मामले
- 6 मई को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर सेक्टर-14 के युवक से 74.82 लाख रुपये ठगे।
- 30 अप्रैल को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ओल्ड रोहतक रोड के युवक से 63.85 लाख रुपये ठगे।
- 22 अप्रैल को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एपी माजरा के युवक से 15.81 लाख रुपये ठगे।
- 1 अप्रैल को सेक्टर-23 की महिला को घर से काम करने का झांसा देकर 6.55 लाख रुपये की ठगी हुई।
- 1 अप्रैल को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर राजीव नगर के युवक ने 5.18 लाख रुपये ठगे गए।
साइबर ठगी के मामले में शिकायत मिलने पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि इस तरह झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई ना गंवाए। साइबर टीम लगातार ठगों को गिरफ्तार कर रही है। -रवींद्र कुमार, पुलिस प्रवक्ता, सोनीपत
Source :https://www.amarujala.com/





TAGS:
Stock Market Fraud, Sonipat News, Hindi News
Comments