प्लाॅट दिलवाने के नाम पर अध्यापक से 20 लाख रुपये ठगे
सोनीपत के गांव बोहला निवासी मुनीश कुमार ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद सात साल से राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल, गन्नौर में बतौर अध्यापक कार्यरत है। स्कूल में मोहित शर्मा भी शारीरिक शिक्षक कार्यरत थे। आरोप है कि मोहित, निशी, रेखा, प्रवीन पुत्र बलवान, प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश ने मिल कर उससे अर्जुनपुरी, गढ़ी केसरी में 12 हजार रुपये प्रति वर्ग गर्ज के हिसाब 160 वर्ग गज का प्लाॅट दिखाया। प्लाॅट प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश की बहन रेखा के नाम था। 19 अप्रैल 2022 को उसने रेखा को छह लाख रुपये ब्याना दिया और लिखवा भी लिया। 28 मई 2022 को उसने आठ लाख रुपये मोहित शर्मा, रेखा व उनके भाई प्रवीन को अदा किए, लेकिन समय पर प्लाॅट की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई।
इसके बाद आरोपियों ने उसे प्लाॅट की पूरी कीमत देकर फुल पेमेंट एग्रीमेंट करवाने का आश्वासन दिया। उनके कहने पर उसने बाकी के छह लाख रुपये भी अदा कर दिए। इसके बावजूद उन्हें फुल पेमेंट एग्रीमेंट नहीं दिया। 23 अगस्त 2023 को मोहित शर्मा की मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके पैसे हड़पने के लिए झूठा ब्याना बनवा लिया। पुलिस ने आरोपी रेखा, प्रवीन पुत्र बलवान व प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश, निशि व दिनेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: https://www.amarujala.com/
TAGS:
Sonipat News , Hindi News, Sonepat News
Comments