
फिर डराने लगा डेंगू, 24 घंटे में पांच मरीज मिले
सोनीपत। अस्पतालों में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अब लगातार मिल रहे डेंगू के मामले भी डराने लगे हैं। 24 घंटे में डेंगू पीड़ित पांच मरीज मिल चुके हैं। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 53 हो गई है। डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है। बारिश के पानी की निकासी समय पर न होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर जाकर एंटी लार्वा एक्विटी करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन लगातार मिल रहे मरीजों को लेकर गंभीर नहीं है। बारिश के सीजन में अस्पतालों में काफी संख्या में बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों की तरफ से मरीजों को दवा देकर घर में रहने के लिए कहा जाता है। अगर मरीज की हालत ज्यादा खराब है तो उन्हें भर्ती कर लिया जाता है।
इन स्थानों पर मिले डेंगू के मरीज
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि वीरवार को गांव शामड़ी में 47 वर्षीय पुरुष, दुर्गा कॉलोनी में 20 वर्षीय युवक, खरखौदा में 33 साल की महिला, रेलवे सोसाइटी में 10 साल का बच्चा और सिद्धार्थ एन्कलेव में 50 वर्षीय महिला डेंगू पॉजीटिव मिली है। मरीज मिलने के बाद नगर निगम व संबंधित पंचायत मरीज के घर व आसपास 50 घरों में फॉगिंग करा रही है।
-सभी लोग डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां जरूर बरतें। लोग घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें। डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर जांच अवश्य करवाएं। जिले में अब तक 30 मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और 13 मरीज उपचाराधीन है।
डॉ. आशा सहरावत, जिला मलेरिया अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग
Source : https://www.amarujala.com/





TAGS:
dengu, health news, sonipat news , hindi news, local news
Comments