दो मेरिट सूची के बाद भी अधिकतर महाविद्यालयों में आधी सीटें खाली
सोनीपत। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पहली व दूसरी मेरिट सूची में शामिल होने के बावजूद दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को राहत देते हुए फिजिकल काउंसिलिंग शुरू कर दी है। इससे विद्यार्थी फीस जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। हालांकि विद्यार्थियों को पोर्टल खुलने का दोपहर तक इंतजार करना पड़ा। कुछ विद्यार्थी इंतजार कर वापस लौट गए थे। दाखिले का अंतिम अवसर मिलने से फीस जमा करवाने वाले विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही।
दो चरणों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी सीटें रिक्त रहने पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को पोर्टल फिर खोल दिया। इससे दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवाते हुए दाखिला ले सकेंगे। पोर्टल देरी से खुलने पर विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि फिजिकल कांउसिलिंग से रिक्त सीटें भरने की आस है।
महाविद्यालयों में पहले दो चरणों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद अधिकतर महाविद्यालयों में करीब 50 फीसदी सीटें रिक्त हैं। पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया 10 जुलाई तो दूसरे चरण की 15 जुलाई को संपन्न हो चुकी है। दोनों वरीयता सूची में शामिल होने के बावजूद काफी विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं करवाया सके थे। ऐसे विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए फीस जमा करवाने के लिए पोर्टल खोल दिया है। इससे विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। बुधवार को फीस जमा करवाने के लिए महाविद्यालयों में दिन भर विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही।
100 रुपये विलंब शुल्क के साथ ले सकेंगे दाखिला
अब तक दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थी फिजिकल काउंसिलिंग में शामिल होकर दाखिला ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें 24 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क वहन करना होगा। इसके उपरांत महीने के अंत तक प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।
द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भी जमा करवाई फीस
महाविद्यालयों में बुधवार को स्नातक पाठ्यक्रम के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भी अपना दाखिला सुनिश्चित करने के लिए फीस जमा करवाई। इससे कॉलेज में दिनभर विद्यार्थियों की भीड़ रही। इसके अलावा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी रही।
नए आवेदन के लिए आज खुलेगा पोर्टल
उच्चतर शिक्षा निदेशालय महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर नए दाखिलों के लिए वीरवार को पोर्टल खोलेगा। जिन विद्यार्थियों ने अब तक दाखिले के लिए पंजीकरण भी नहीं करवाया है, वह पंजीकरण करवाकर फिजिकल काउंसिलिंग में शामिल होकर दाखिला ले सकेंगे। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि दाखिले के लिए पोर्टल खुलने से रिक्त पड़ी सीटें भरने की उम्मीद है।
वर्जन
महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए फिजिकल काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही नए रजिस्ट्रेशन के लिए भी वीरवार से पोर्टल खोल दिया जाएगा। फिजिकल काउंसिलिंग में शामिल होकर विद्यार्थी 24 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करवाकर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।
-प्रो. दिनेश मदान, प्राचार्य, हिंदू महाविद्यालय, सोनीपत
Source : https://www.amarujala.com/
TAGS:
Sonipat News , Hindi News, Sonepat News, Education
Comments