
इस गांव में हुआ 'स्त्री' मूवी जैसा कांड! लड़की की रहस्यमयी मौत के बाद खौफ में लोग
Ghost Return In Jaunpur: जौनपुर का एक गांव भूतों को लेकर चर्चाओं में है. एक साल पहले गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तीन मौतों के बाद गांव वालों ने पूजा पाठ किया जिसके बाद ऐसी हो रही मौतों का सिलसिला थम गया था. लेकिन एक बार फिर एक मासूम की मौत से गांव में चर्चाएं शुरू हो गई है. लोग इस बात को लेकर भयभीत हैं कि कहीं वो भूत वापस तो नहीं लौट आया.
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर स्थित इस गांव का नाम सुरिस है. पिछले साल इस गांव में कुछ लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी. गांव वाले बताते हैं कि जिनकी मौत हुई उन सबको पहले डरावने सपने आते थे. गांव वालों को किसी भूत प्रेत का भय हुआ और गांव वालों ने पूजा पाठ की. सुरक्षा की दृष्टि से एक महीने गांव में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे. उसके बाद संदिग्ध मौतों का सिलसिला थम गया.
गांव के लोग इस बात को भूल चुके थे लेकिन इसी बीच एक नाबालिक लड़की ने उसी तरह फांसी लगा ली जिसके बाद गांव वालों के मन में फिर से डर ने जन्म ले लिया है. गांव वाले ये बोलते नजर आ रहे हैं कि लगता है वो भूत वापस आ गया. कुछ पढ़े लिखे ग्रामीण भूत की बातों पर यकीन नहीं कर रहे लेकिन गांव में कुछ लोग ऐसे हैं जो भूतों की चर्चा करते नजर आ रहे है.
Source : Zee News





TAGS:
Hindi, HindiNews , SonipatNews, Sonipat, Ghost, Stree 2 Movie
Comments