
घूमने निकली महिला के गले से सोने की चेन झपटी
राई. टीडीआई किंग्सबरी से क्लब रोड पर टहलने निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। पीड़ित ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. टीडीआई किंग्सबरी निवासी ममता ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह रविवार को टीडीआई से क्लब रोड पर टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आये. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती उनमें से एक ने उसके गले से ढाई तोले की सोने की चेन झपट ली। इसके बाद वे भाग गये. उसने शोर भी मचाया, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।





TAGS:
Sonipat News, Hindi News, Crime
Comments