अब ग्राम स्तर पर वितरित किए जाएगे हैप्पी कार्ड

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत राज्य में सभी अंत्योदय परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड बनाएं जा रहे हैं। इसके लिए लाभार्थियों को कार्ड आवेदन के बाद हैप्पी कार्ड प्राप्त करते समय 50 रुपये देने होंगे। हैप्पी कार्ड वितरित करने के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से सोनीपत बस अड्डा और गोहाना बस अड्डा को केंद्र बनाया गया है। अब वितरण प्रणाली में तेजी लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्ड वितरित करने की योजना तैयार की गई है।

20 हजार से अधिक हैप्पी कार्ड किए वितरित
जिले में सोनीपत रोडवेज डिपो व गोहाना बस अड्डा में कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। जिले में करीब 32 हजार लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड बनकर पहुंच चुके है। इनमें से अभी तक करीब 20 हजार कार्ड ही वितरित किए गए हैं। कार्ड वितरण के लिए सोनीपत व गोहाना बस अड्डा में छह-छह काउंटर बनाए गए हैं। लाभार्थियों के पास मोबाइल के माध्यम से हैप्पी कार्ड लेने का संदेश भेजा जाता है। जिसके बाद लाभार्थी संबंधित बस अड्डा पहुंचकर हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।


हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत जिला हैप्पी कार्ड वितरण करने में प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। हैप्पी कार्ड वितरण में तेजी लाने के लिए अब ग्रामीण स्तर पर भी हैप्पी कार्ड वितरित करने की योजना तैयार की गई है। जिसे अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज कर दी है।

संजय कुमार, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, सोनीपत

Source : https://www.amarujala.com/



TAGS:
Happy Card, Sonipat News , Hindi News
Comments
Leave a comment