Sonipat: तालाब में निर्वस्त्र मिला 8 साल के बच्चे का शव, 3 दिन से था लापता; कपड़े नहीं मिलने से हत्या की आशंका

तीन दिन पहले, सोनीपत के खरखौदा के ब्राह्मण मोहल्ला से गायब हो गया एक आठ साल का बच्चा अब बस स्टैंड के पास के तालाब में निर्वस्त्र अवस्था में मिला है। पुलिस ने सूचना के बाद शव को हवाले में ले लिया है। वे इस मामले पर फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया हैं, जो सबूत इकट्ठा कर रही है। शव के निर्वस्त्र होने और कपड़े न मिलने के कारण, हत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

सोनू, जो ब्राह्मण मोहल्ले का निवासी था, उसका बेटा कार्तिक सरकारी स्कूल में कक्षा चौथी में पढ़ रहा था। एक शुक्रवार, कार्तिक स्कूल नहीं गया। बाद में, वह खेलने के लिए बाहर निकला, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा। सूचना पाने के बाद, खरखौदा थाना पुलिस भी सोनू के घर पहुंची और कार्तिक की खोज शुरू की। पूरी रात की तलाश के बाद भी, कार्तिक का पता नहीं चला। मोहल्ले में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में, कार्तिक को शुक्रवार की सुबह 11 बजे दिखाया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त जीत बेनीवाल ने लापता कार्तिक के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई थी।

रविवार की सुबह, जब लोग बस स्टैंड के पीछे घुमने निकले, तो उन्हें तालाब में एक बच्चे का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बच्चे की पहचान कार्तिक के रूप में हुई। शव निर्वस्त्र हालत में था। उसके कपड़े आसपास कहीं नहीं मिले। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस मामले की अलग-अलग पहलूओं से जांच कर रही है।

Source : https://www.amarujala.com/



TAGS:
Sonipat News, Hindi News, Crime , Sonepat
Comments
Leave a comment
/home/sonepatn/sonipatnews.in/single-post.php on line 264
">