
नौ नामांकन रद्द, चुनावी मैदान में अब 25 प्रत्याशी
सोनीपत। सोनीपत लोकसभा के लिए नामांकनों की छंटनी प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हो गई। 34 में से नौ नामांकनों को रद्द किया गया है। अब सोनीपत लोकसभा के लिए 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इनमें से कोई प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह 9 मई को ले सकता है। छटनी प्रक्रिया के दौरान रद्द हुए नौ नामांकनों में पांच कवरिंग उम्मीदवारों के तौर पर शामिल थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अब चुनावी मैदान में 25 प्रत्याशी बचे हैं। इनमें इनेलो से अनूप सिंह, बसपा से उमेश कुमार, जजपा से भूपेंद्र सिंह, भाजपा से मोहन लाल बड़ौली, कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी, आम आदमी परिवर्तन पार्टी से नरेश कश्यप, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) से बलबीर सिंह, समता पार्टी से राकेश, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से राकेश धारीवाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) पार्टी से राधे श्याम, फौजी जनता पार्टी से संतोष मलिक, राष्ट्रीय गरीब दल से सुनील कुमार शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में अश्वनी, कमलेश कुमार सैनी, जगबीर, दीक्षित खत्री, दीपक, निर्मल सिंह, रमेश कुमार खत्री, रोहतास, संजय दास, सतपाल, संत धर्मबीर चोटीवाला, सुमित व सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।
Source : https://www.amarujala.com/





TAGS:
Sonipat News , HIndi News, Lok sabha Election, Election 2024
Comments