डेटिंग एप पर दोस्त बनाने चला... और 10 लाख लुटा बैठा

सोनीपत। शहर के एक युवक को डेटिंग एप पर दोस्ती भारी पड़ गई। एप पर दिखाई दी युवती के प्रोफाइल पर मैसेज करते ही युवक साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया। ठगों ने एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देकर युवक से अलग-अलग चार्ज के नाम पर 10.10 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने में युवक ने ठगी का केस दर्ज करा दिया है।
शहर थाना क्षेत्र के इस युवक ने बताया कि दोस्त बनाने के लिए उसने डेटिंग एप पर एक युवती का प्रोफाइल देखकर मैसेज किया था। इसमें टेलीग्राम की आईडी थी। मैसेज करते ही उसे एस्कॉर्ट सर्विस की जानकारी के साथ सर्विस चार्ज बताए गए। युवती ने बताया कि इसके लिए एडवांस में बुकिंग करनी होगी। उन्होंने वीडियो कॉल कर युवती दिखाई। इसके बाद बुकिंग के नाम पर उससे तीन हजार रुपये लिए। फिर सर्विस चार्ज के नाम पर 10 हजार रुपये खाते में डलवाए।

इसके बाद युवती ने व्हाट्सएप नंबर पर बात की और 24,500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में मांगे। युवती ने बताया कि यह राशि वापस लौटा दी जाएगी। फिर अन्य बहाना बनाकर 42,500 रुपये की रकम ले ली। जब युवक ने रुपये लौटाने की बात कही तो उसे रिफंडिंग डिपार्टमेंट से बात करने के लिए नंबर दिया। यहां तक कि रुपये देने की रसीद भी भेजी। जब पीड़ित ने उनसे पहचान के सबूत मांगे तो पहचान पत्र भी दिए गए। बाद में उनसे अलग-अलग चार्ज के बहाने ठगी की गई।
 

 

 

रुपये लेने के लिए यूके में संपर्क साधने के लिए कहा
पीड़ित युवक ने बताया कि जब रुपये वापस नहीं मिले तो उससे कहा गया कि जल्द रुपये लेने के लिए उन्हें इंटरनेशनल हेड ऑफ डिपार्टमेंट, यूके में संपर्क करना पड़ेगा। उसके बाद उनके व्हाट्सएप पर मैसेज भी आया। इसमें उसके खाते में 48 रुपये डाले गए थे। बताया था कि यह राशि उनकी रकम वापस करने के लिए वेरिफाई के लिए भेजी गई है। इसके बाद उससे फिर रुपये लिए गए। इस तरह उससे अलग-अलग चार्ज के नाम पर और रुपये वापस भेजने के नाम पर 8 सितंबर से 25 सितंबर तक 10,09,949 रुपये अलग-अलग खातों में डलवा लिए गए।
दो लाख रुपये और मांगे तो ठगी का हुआ अहसास
पीड़ित ने बताया कि उससे दो लाख रुपये और मांगे जा रहे थे। लगातार रुपये देने के बाद उसे शक हुआ। इस पर साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दी। इसके बाद थाना साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Source :https://www.amarujala.com/



TAGS:
dating app, hindinews, sonipatnews
Comments
Leave a comment