मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सोनीपत का रहा दबदबा

गोहाना। सोनीपत रोड पर स्थित गोहाना बॉक्सिंग क्लब में तीसरी सुपर कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सोनीपत के मुक्केबाजों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 150 मुक्केबाजों ने अपने मुक्के का दम दिखाया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक चौधरी व भाजपा नेता अरुण बड़ौक रहे। विशिष्ट अतिथि फूल सिंह मलिक रहे। अतिथियों ने मुक्केबाजों का हौसला बढ़ाया। गोहाना बॉक्सिंग क्लब के संचालक विकास मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों के जूनियर, सब जूनियर व युवा वर्ग के मुकाबले खेले गए। इसमें सोनीपत, पानीपत, रोहतक व दिल्ली से आए मुक्केबाजों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सब जूनियर वर्ग में 24 भार वर्ग में देव, 26 किलो में दक्ष, 28 किलो में चिंतन, 55 किलो में शुभम, 58 किलो में जयंत, 70 किलो भारवर्ग में अंश ने स्वर्ण पदक जीता। सभी खिलाड़ी गोहाना के हैं। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में 50 किलो में गोहाना की निशा और 55 किलो भार वर्ग में दिल्ली की ईशिका ने स्वर्णपदक जीता। युवा वर्ग में 54 किलो में गोहाना की रीतिका, 60 किलो में सोनीपत के विनीत, 63 किलो में रोहतक के अंश, 75 किलो में रोहत के आयुष, गोहाना की रजनी, 80 किलो भार वर्ग में गोहाना के निखिल ने स्वर्णपदक जीता। वहीं सीनियर वर्ग में 67 किलो भारवर्ग में दिल्ली के रितिन ने स्वर्णपदक जीता।

Source : https://www.amarujala.com/


 



TAGS:
Sonipat News , Hindi News , Sprots, Boxing
Comments
Leave a comment
/home/sonepatn/sonipatnews.in/single-post.php on line 264
">