काश! कल्पना का यान भी धरती पर लौट पाता, उस रोज आसमान का मंजर देख रोया था हर भारतीय

Sunita Williams Return: इस समय पूरी दुनिया में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की चर्चा है. धरती पर उनकी वापसी ने हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. इसका कारण यही कि वे भारतीय मूल की हैं. बुधवार 19 मार्च सुबह करीब साढ़े तीन बजे सुनीता अपने साथी बुच विल्मोर के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सुरक्षित उतरीं. नौ महीने से ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे रहने के बाद उनकी यह वापसी किसी चमत्कार से कम नहीं. लेकिन इस खुशी के बीच एक पुराना दर्द फिर से उभर आया है. उस दर्द का नाम कुछ और नहीं बल्कि कल्पना चावला के साथ घटी वो घटना थी.

कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसा
असल में 22 साल पहले 1 फरवरी 2003 को एक और भारतीय बेटी कल्पना चावला अंतरिक्ष से लौट रही थी. उस समय कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे में कल्पना की मौत हो गई थी. उस दिन हर भारतीय की आंखें नम थीं. अब सुनीता की वापसी उस अधूरी उम्मीद को फिर से याद दिला रही है कि काश कल्पना का यान भी धरती पर लौट पाता.

अंतरिक्ष मिशन STS-107 पर
नासा के मुताबिक कल्पना चावला अपने दूसरे अंतरिक्ष मिशन STS-107 पर गई थीं. 16 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद कोलंबिया अंतरिक्ष यान धरती की ओर लौट रहा था. लेकिन लैंडिंग से महज 16 मिनट पहले यान के बाएं पंख में खराबी के कारण यह हादसे का शिकार हो गया. टेक्सास और लुइसियाना के ऊपर आसमान में बिखरते कोलंबिया ने कल्पना सहित सात अंतरिक्ष यात्रियों को दुनिया से छीन लिया. उस दिन आसमान का मंजर देख हर भारतीय दुखी था.

Source : Zee News



TAGS:
Sunita Williams Return, NASA, Elon Musk, Trumph
Comments
Leave a comment
/home/sonepatn/sonipatnews.in/single-post.php on line 264
">