डेंटल क्लिनिक में आग लग गई, जिस पर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने काबू पाया

सोनीपत में मुरथल रोड पर बुधवार शाम एक डेंटल क्लीनिक में अचानक आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती गई। आग की लपटें दुकान के बाहर तक पहुंचने लगीं। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डेंटल क्लीनिक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

मुरथल रोड स्थित शिवा डेंटल क्लीनिक में डेंटल सर्जन डॉ. जितेंद्र शर्मा व स्टाफ सदस्य रोजाना की तरह मौजूद रहे। अचानक धुआं निकलने से क्लीनिक में आग लग गई। पूरा स्टाफ क्लिनिक से बाहर निकल गया। आसपास के लोगों ने मदद कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटें क्लीनिक के बाहर तक पहुंच गईं और हवा में धुआं भर गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को अलर्ट किया गया। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. मेयर निखिल मदान, भाजपा नेता राजीव जैन और निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी ने मौके पर पहुंचकर डॉ.जितेंद्र शर्मा से घटना की जानकारी ली और आश्वासन दिया। इसके अलावा सिविल लाइंस थाने के प्रभारी जयभगवान भी मौके पर पहुंचे।

Source : https://www.amarujala.com/



TAGS:
Sonipat News , Hindi News, Sonepat News, Murthal, Fire in Dental Clinic
Comments
Leave a comment
/home/sonepatn/sonipatnews.in/single-post.php on line 264
">