तीन दोस्त जो मसूरी घूमने गए थे, उनकी हादसे में मौत से परिवार में पसरा मातम


गन्नौर के गांव बड़ी निवासी विकास त्यागी (45), गांव शाहपुर तगा निवासी राजपाल (50) और प्रधानावास मोहल्ला, बादशाही रोड निवासी ओमप्रकाश उर्फ बबलू (40) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनका गन्नौर के डिवाइन सिटी में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय था। वहीं राजपाल की जीटी रोड पर जूतों की दुकान भी है। तीनों शनिवार को हरिद्वार व मसूरी घूमने गए थे। सोमवार की सुबह उनकी कार मसूरी के हाथी पांव रोड के पास गहरी खाई में जा गिरी जिससे तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने हादसे के सूचना मृतकों के परिजनों को दी। सूचना के बाद तीनों के घरों में मातम पसर गया। इसके बाद परिजन स्थानीय अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। तीनों दोस्तों को क्या पता था कि यह उनका आखिरी सफर होगा।

पिता का साया बच्चों के सिर से उठा

विकास त्यागी, राजपाल, और ओमप्रकाश उर्फ बबलू शादीशुदा थे। बड़ी गांव के विकास त्यागी के एक बेटा और एक बेटी थीं, जो स्कूल में पढ़ रहे थे। वे चार भाइयों में सबसे बड़े थे। शाहपुर तगा निवासी राजपाल के दो बेटे थे, एक स्कूल में पढ़ रहा था और दूसरा उनकी दुकान में मदद करता था। प्रधानावास मोहल्ले के ओमप्रकाश के तीन बच्चे थे, एक बेटी और दो बेटे। ओमप्रकाश के दो भाई भी थे, छोटा भाई विकास एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। हादसे की सूचना मिलने के बाद, तीनों परिवारों पर दुःख का अत्यंत प्रहार पड़ा। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद, पड़ोस के लोग उनके घरों में सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन परिजनों के आंसू कभी नहीं रुके।

Source : https://www.amarujala.com/



TAGS:
Mussoorie , Sonipat News, Hindi News, Gannor
Comments
Leave a comment