आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज

सोनीपत। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुक्रवार को अंतिम दिन है। सोनीपत आईटीआई में अब तक 35 ट्रेड की करीब 988 सीटों के लिए 2957 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की सभी आईटीआई में विद्यार्थियों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।

जिले की 13 राजकीय आईटीआई में करीब 3900 सीटों के लिए 07 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसकी अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित है। पिछले कुछ दिनों को छोड़ दें तो आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत से ही आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम ही रही है। यही कारण है कि सोनीपत जिला आवेदन करने के मामले में प्रदेश की टॉप टेन सूची में भी शामिल नहीं है। हालांकि दाखिले के लिए आवेदन करने का शुक्रवार को अंतिम दिन रहेगा। ऐसे में विद्यार्थियों की भीड़ जुटने के कयास लगाए जा रहे हैं। संस्थान प्रबंधन की मानें तो विद्यार्थियों को आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए पहले से उचित व्यवस्था की गई है।

सोनीपत आईटीआई में ये ट्रेड हैं विद्यार्थियों की पहली पसंद
ट्रेड आवेदन
इलेक्ट्रिशियन 609
फिटर 277
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग तकनीशियन 235
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 234
कंप्यूटर ऑपरेट एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 202
वायरमैन 201
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 143
मैकेनिक डीजल 141
मशीनिष्ट 107
इलेक्ट्रिशियन ड्यूल 101

इन ट्रेड की तरफ विद्यार्थियों का रुझान कम
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर 08
मशिनिष्ट (ग्राइंडर) 07
ड्रेस मेकिंग 06
शीट मेटल वर्कर ड्यूल 05
लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर 05
जियो इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट 03
वर्जन
आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुक्रवार को अंतिम दिन रहेगा। अभी तक आवेदन तिथि बढ़ाने का कोई निर्देश नहीं मिला है। अब तक प्राप्त आवेदनों में कुछ ट्रेस ऐसे हैं जिनमें निर्धारित सीटों से कम आवेदन मिले हैं। आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि को आवेदन कर दाखिला प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।-विक्रम सिंह, प्राचार्य, आईटीआई, सोनीपत

Source :https://www.amarujala.com/



TAGS:
Education , ITI, Sonipat ITI, Admission
Comments
Leave a comment
/home/sonepatn/sonipatnews.in/single-post.php on line 264
">