पत्नी ने प्रेमी से कराई टैक्सी चालक की हत्या, कार में आग लगा जला दिया था जिंदा

गोहाना (सोनीपत)। गांव बिचपड़ी से बुटाना मार्ग पर माइनर के पास कार के अंदर जले मिले नरेंद्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि प्रेम संबंध में महिला के प्रेमी ने उसके पति की शराब में बेहोश करने की गोली मिलाकर पिला दी थी। इसके बाद कार में डालकर जिंदा जलाकर मार डाला था।
मूलरूप से गांव बिचपड़ी निवासी नरेंद्र हॉल में सालभर से गोहाना के विष्णु नगर में रहते थे। वह गोहाना के कवल किशोर की कार पर चालक थे। 29 सितंबर को वह रोजाना की तरह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। वह देर रात तक घर नहीं लौटे थे। करीब 40 दिन पहले 30 सितंबर की सुबह उनका शव गांव बिचपड़ी से बुटाना मार्ग पर माइनर की पटरी पर कार की पिछली सीट पर जली हालत में मिला था। ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए थे। नरेंद्र के चचेरे भाई अनिरुद्ध ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा था कि नरेंद्र की हत्या कर शव को कार में डालकर जलाया गया है। सदर थाना गोहाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शनिवार को ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठा दिया।

पति के दोस्त से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस जांच में सामने आया कि नरेंद्र की हत्या उसकी पत्नी रीना ने करवाई है। रीना का गांव के ही सतपाल के साथ डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रीना के व्यवहार में आए परिवर्तन से नरेंद्र भी पत्नी पर संदेह करने लगा था। इसके बाद पत्नी ने हत्या का षड्यंत्र रचा। उसकी पत्नी के कहने पर ही सतपाल ने नरेंद्र की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से रीना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि सतपाल को पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
 

दोस्ती का नहीं रखा लिहाज
टैक्सी चालक नरेंद्र की हत्या का आरोपी सतपाल उसके ही गांव बिचपड़ी का रहने वाला था। दोनों बचपन से दोस्त थे। बचपन की इस दोस्ती पर करीब डेढ़ साल का प्रेम भारी पड़ गया।
पत्नी के मोबाइल की सीडीआर निकलवाने पर हुआ खुलासा
पुलिस का कहना कि घटना को लेकर सबूत जुटाते हुए जब नरेंद्र की पत्नी रीना के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई तो शक हो गया। सतपाल व रीना के बीच रोज लंबी बातचीत होती थी। घटना की रात को भी बातचीत व मैसेज किए जाने का पता लगा। जब आरोपी सतपाल को पकड़कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
नरेंद्र की हत्या उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी सतपाल के साथ मिलकर की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी रीना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सतपाल को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।
- महिपाल, प्रभारी, सदर थाना, गोहाना।

Source : https://www.amarujala.com/



TAGS:
Love Affair, Sonipat News , Hindi News , Crime News
Comments
Leave a comment