कोरोना वायरस का संक्रमण अब शहर से गांव की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को जिले में मिले नए 12 मरीजों में से 8 ग्रामीण क्षेत्र और 4 शहरी क्षेत्र से हैं। हालांकि आज के ही दिन 17 पुराने मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। इस प्रकार से जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 340 हो गई है। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 416 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 76 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। वहीं गुरुवार को 834 सैंपल की जांच में 12 नए पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 8 ग्रामीण इलाकों से हैं, जिसमें सबसे ज्यादा गोहद जनपद के हैं। रिपोर्ट के गोहद के एंडोरी, ढोंचरा, बसारा, ककारीपुरा, टुड़ीला, जमसारा, मुस्तरा और हसनपुरा शामिल है।
इसी प्रकार से मेहगांव के वार्ड क्रमांक 12 में दो और वार्ड क्रमांक 13 के अलावा बड़ा बाजार गोहद में भी एक- एक मरीज मिले हैं। वहीं गुरुवार को 17 पुराने मरीज स्वस्थ्य भी हो गए हैं, जिनमें मुखर्जी कॉलोनी, लहार रोड, वार्ड क्रमांक 13 गोहद, वार्ड क्रमांक 11 गोहद, जिला अस्पताल, स्वतंत्र नगर, शास्त्री नगर ए ब्लॉक, नबादा बाग, वनखंडेश्वर रोड, वीरेंद्र नगर, हाऊसिंग कॉलोनी, शिवाजी नगर और नयापुरा के मरीज शामिल हैं।