birth certificate will be received within 24 hours of delivery sonipat news

डिलिवरी के 24 घंटे के अंदर मिलेगा जन्म प्रमाणपत्र

विशेष सोनीपत स्वास्थ्य

सोनीपत। नागरिक अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को 24 घंटे के अंदर जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में नई सुविधा शुरू कर दी है। अब लोगों को नवजात का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अस्पताल के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। डिलिवरी के बाद उसी दिन बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र दिया जाएगा। शुक्रवार को अस्पताल में जन्म लेने वाले 13 नवजात बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनाकर दिए गए।
राज्य सरकार की ओर से सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 21 दिन में प्रदत्त किए जाने वाले जन्म प्रमाणपत्र को शिशु जन्म के महज 24 घंटे में उपलब्ध कराने की पहल करने वाला सोनीपत जिला रेवाड़ी व गुरुग्राम के बाद प्रदेश के अग्रणी जिलों शामिल हो गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से इस सेवा का लाभ अभिभावकों को तुरंत प्रभाव से जन्म प्रमाणपत्र के रूप में दिया गया। जन्म मृत्यु विभाग के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप लठवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 24 घंटे में जन्म प्रमाणपत्र वितरण की सार्थक पहल की गई है। धीरे-धीरे चरणबद्ध सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों में 24 घंटे में जन्म प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
गलत जानकारी दर्ज करा जाते हैं, फिर लगाते हैं चक्कर
बहुत से परिजन प्रमाणपत्र के लिए नाम या अन्य डिटेल ही गलत दर्ज करा देते हैं। जिस अस्पताल क्षेत्र में बच्चे का जन्म या किसी की मृत्यु होती है तो उसी क्षेत्र में उसका नाम दर्ज कराया जाता है। आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रमाणपत्र में दर्ज नाम के अनुसार ही नाम दर्ज करवाएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। रजिस्ट्रार डॉ. संदीप लठवाल बताया कि नाम, पता, तिथि, स्थान आदि ठीक से लिखें, ताकि प्रमाणपत्र में सभी आंकड़े सही दर्ज किए जा सकें।
अस्पताल में हर माह होती है 300 डिलिवरी
नागरिक अस्पताल में हर माह करीब 300 डिलिवरी होती है। डिलिवरी के बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल में कम से कम 24 घंटे के लिए भर्ती किया जाता है। शुक्रवार को पहले दिन अस्पताल प्रशासन की ओर से 13 महिलाओं को जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए। इनमें ममता, पूजा, संगीता, संजू देवी, गुलफ्शा, गीता, भारती, रजनी, नीतू, अलका कुमार, स्वाति, मनीषा, रोमल को जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए। अब परिजनों को नवजात के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। जन्म प्रमाणपत्र वितरण के दौरान इंद्रावती, सीमा सरोहा, सरला, ज्योति कौशिक भी मौजूद रही।
परिजनों की परेशानी दूर करने के लिए डिलिवरी के 24 घंटे में जन्म प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया शुरू की है। पहले दिन 13 जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। धीरे-धीरे जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में 24 घंटे में जन्म प्रमाणपत्र जारी करने की सुविधा शुरू की जाएगी। -डॉ. संदीप लठवाल, रजिस्ट्रार, जिला नागरिक अस्पताल, सोनीपत

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *