सोनीपत : नवरात्र के साथ ही बाजार में छाई वीरानी दूर हो गई। नवरात्र के शुभ मुहूर्त पर बाजार गुलजार है। खासकर ज्वेलर्स शोरूम पर अच्छी-खासी चहल-पहल है। सोने-चांदी का भाव स्थिर होने की वजह से लोग आभूषण खरीदने के लिए इस समय को अनुकूल मान रहे हैं। इसके चलते ज्वेलर्स शोरूम पर भीड़ उमड़ रही है। वहीं, गर्मी को देखते हुए लोग कूलर, एसी, पंखे की खरीद के लिए भी नवरात्र के मुहूर्त को शुभ मान रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों की दुकानें भी गुलजार हैं। व्यापारियों को आने वाले दिनों में अच्छे-खासे कारोबार की उम्मीद है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ने से बाजार में छाई सुस्ती छाई थी। व्यापार पर बुरा असर पड़ा। मंगलवार से पहले नवरात्र से बाजार में चहल-पहल होने लगी थी। धीरे-धीरे बाजार में ग्राहकों की तादात बढ़ती जा रही है। बाजार में रौनक है। सर्राफा बाजार, बर्तन के कारोबार में 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखी गई। सोने-चांदी का भाव स्थिर, खरीद का अनुकूल समय
बिशनसंस ज्वेलर्स के संचालक मुकुल वर्मा का कहना है कि पिछले काफी समय से सोने-चांदी के भाव में उतार-चढाव रहा है। अब कुछ समय से सोने-चांदी का भाव स्थिर है। फिलहाल सोने का भाव 44,620 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं, चांदी का भाव 69800 रुपये किलो है। ऐसे में शादी-ब्याह वाले परिवार इस समय को आभूषण खरीद के लिए अनुकूल मान रहे हैं। सुबह से ही शोरूम पर लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है। कपड़ा व्यापारियों को भी बेहतर की उम्मीद
कच्चे क्वार्टर मार्केट के कपड़ा व्यापारी राकेश चोपड़ा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति का सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। नवरात्र में लोग उत्साहित हैं। वहीं, शुभ मुहूर्त के चले शादी-ब्याह वाले परिवार भी कपड़े की खरीद कर रहे हैं। कपड़ा व्यापारी ग्राहक को लुभाने के लिए आफर भी दे रहे हैं। उम्मीद है नवरात्र में व्यापार बेहतर रहेगा।