flu opd

बीपीएस में फ्लू ओपीडी शुरू, पहले दिन पहुंचे 350 मरीज

ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष सोनीपत स्वास्थ्य

सोनीपत/गोहाना। बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में बुधवार को फ्लू ओपीडी की शुरूआत की गई। ओपीडी में पहले दिन खांसी, जुकाम व बुखार के 350 मरीजों की जांच की गई। साथ फ्लू की जांच के लिए 12 मरीजों के सैंपल लिए गए। पंजीकरण केंद्र में सैंपल डेस्क बनाया गया है। संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड नहीं बनाया गया है। वहीं जिला नागरिक अस्पताल में बनाई गई फ्लू ओपीडी में 267 मरीज पहुंचे। यहां पर फ्लू ओपीडी में आने वाले मरीजों के सैंपल भी नहीं लिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एच3एन2 इन्फ्लूएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देश-प्रदेश में बढ़ते फ्लू के मामलों को देखते हुए महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में फ्लू ओपीडी शुरू की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 10 फीसदी बेड आरक्षित किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में अभी वार्ड नहीं बनाया गया है। निदेशक का कहना है कि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के संदिग्ध मरीज मिलने पर वार्ड बनाया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ती है तो मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा।
सामान्य ओपीडी में आने वाला हर छठा मरीज खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित
चिकित्सकों ने बताया कि सामान्य ओपीडी में आने वाले मरीजों में हर छठा मरीज खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित है, लेकिन हर किसी को इन्फ्लूएंजा नहीं होता। जिन मरीजों को खांसी, जुकाम व बुखार तीनों और करीब एक सप्ताह से अधिक का समय हो जाता है तो उन्हें वायरल की श्रेणी में रखकर ही इलाज मुहैया कराया जाता है। वहीं, लंबे समय से खांसी वाले मरीजों को क्षय रोग विभाग में भेज दिया जाता है और वहीं उनका इलाज कराया जाता है।
महिला मेडिकल कॉलेज में 1 ऑक्सीजन प्लांट चालू
बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट चालू करने की योजना पर काम किया गया था। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महज एक ऑक्सीजन प्लांट चालू है। जिससे अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि एक ऑक्सीजन टैंक स्थापित किया गया है, जिसकी क्षमता 1000 एलपीएम ऑक्सीजन है जो आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल की जा सकती है। गोहाना के उपमंडल नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर दिया है, लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया है।
वर्जन
महिला मेडिकल कॉलेज में फ्लू ओपीडी शुरू कर दी गई है। फ्लू ओपीडी में खांसी, जुकाम व बुखार के 350 मरीज पहुंचे। जिन्हें दवाइयां दी जा रही हैं। मरीजों में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण दिखाई देते हैं, उनके नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए। -डॉ. राजीव महेंद्रू, निदेशक, बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां
मुख्यालय से गाइडलाइन आने का इंतजार है। उसके बाद एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए कदम उठाए जा सकेंगे। राहत की बात यह है कि जिले में एक भी मरीज संक्रमित नहीं है। फ्लू ओपीडी में आ रहे मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। -डॉ. दिनेश छिल्लर, उप सिविल सर्जन, सोनीपत

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *