crime-news-sonipat

सोनीपत में एक साथ दो घटना, आधार केंद्र का ताला तोड़कर सामान चोरी; बावरिया मंदिर में महिला की चेन झपटी

सोनीपत

गांव झरोठ स्थित आधार केंद्र का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब केंद्र संचालक पहुंचे तो चोरी का पता लगा। उन्होंने अपने स्तर पर जांच के बाद मामले की शिकायत खरखौदा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव झरोठ के रहने वाले जयप्रकाश ने खरखौदा थाना पुलिस को बताया कि वह गांव में ही आधार केंद्र चलाते हैं। रात को चोरों ने उनके केंद्र का ताला तोड़ दिया। चोर कमरे से दो इनवर्टर बैटरी, एक प्रिंटर, दो कैमरे व मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। उन्होंने खरखौदा थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बावरिया मंदिर में पूजा करने आई महिला की चेन झपटी

गांव मुरथल स्थित बावरिया व नागा मंदिर में पूजा करने आई महिला के गले से सोने की चेन झपट ली गई। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। गांव रेवली की रहने वाली राखी ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह गांव मुरथल के पास स्थित बावरिया व नागा मंदिर में पूजा करने आई थीं।

वह मंदिर में पहुंची तो वहां पर काफी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। जब वह मंदिर से बाहर आई तो गले में चेन नहीं थी। मुरथल थाना पुलिस ने शिकायत पर झपटमारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *