सोनीपत। शहरवासियों को जल्द ही टूटी-फूटी सड़कों और गड्ढों से निजात मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ओल्ड डीसी रोड और दयाल चौक से शनि मंदिर तक की सड़क के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों सड़कों को दुरुस्त करने पर करीब 3.73 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।
अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने और मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बारिश ने बिगाड़े हालात
हाल के मानसून में लगातार बारिश और जलभराव से शहर और आसपास के क्षेत्रों की सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार हादसों की स्थिति भी बन जाती है।
जनप्रतिनिधियों ने दिए थे निर्देश
सड़क सुधार को लेकर विधायक निखिल मदान और उपायुक्त सुशील सारवान ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं मेयर राजीव जैन ने भी नगर निगम अधिकारियों को जल्द पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाने और साथ ही जलनिकासी व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए।
ओल्ड डीसी रोड सबसे ज्यादा प्रभावित
ओल्ड डीसी रोड पर मानसून से पहले अस्थायी मरम्मत का काम हुआ था, लेकिन लगातार हुई बारिश के चलते सड़क की ऊपरी परत उखड़ गई और मामा भांजा चौक से आईटीआई चौक तक बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। दोपहिया वाहन चालक कई बार इन गड्ढों का शिकार बन चुके हैं। हाल ही में ई-रिक्शा पलटने की घटना में भी लोग घायल हुए थे।
मेयर का बयान
मेयर राजीव जैन ने बताया कि जल्द ही दोनों सड़कों पर नई रोड़ी बिछाई जाएगी। इसके साथ ही पहले नालों की सफाई कर जलभराव की समस्या को दूर किया जाएगा, ताकि भविष्य में सड़कें बार-बार न टूटें।