सोनीपत। कुंडली क्षेत्र से गुजर रही ड्रेन-8 में शुक्रवार को अचानक जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़ गए। ड्रेन-8 के भरने के साथ-साथ इससे जुड़ी ड्रेन-6 भी उफान पर आ गई, जिससे आसपास की गलियों और सड़कों पर दूषित पानी भर गया। स्थिति यह है कि कई घरों के बाहर और खेतों में पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है और बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से तुरंत निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। गंभीर हालात को देखते हुए कुंडली नगर पालिका की चेयरपर्सन शिमला देवी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इंजीनियरिंग टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर घरों में पानी न घुसे और तुरंत समाधान निकाला जाए।
अधिकारियों का कहना है कि यदि बारिश का दौर जारी रहा तो जलस्तर और बढ़ सकता है। ऐसे में पालिका प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। चेयरपर्सन ने भरोसा दिलाया कि ड्रेनों की लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पंपिंग सेट भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।